जनाब ! क्या आप वेब साक्षर हैं ?
इन्टरनेट नहीं आता है आप को ? 
तो जानिए इसके बारे में और
इन्टरनेट को अपना ज्ञान व आमदनी बढ़ाने का जरिया बनाइये ।
Your Web Introducer  
इन्टरनेट के उपयोग असीमित है। आज इन्टरनेट 
के उपयोग के क्षेत्र का अंदाजा लगाना एक कठिन कार्य है । किन्तु, इनके 
प्रमुख उपयोग निम्न है –
यात्रा से सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने में।
* शेयरों के क्रय- विक्रय तथा उनके मूल्य की न्युनतम जानकारी के लिए।
* सामान का क्रय – विक्रय करने में।
* नौकरी की तलाश के लिए।
* भाषा सीखने के लिए।
* विश्व के किसी भी कोने में मित्र बनाना।
* विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना।
* सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए।
* विभिन्न संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, संग्रहालय, पुस्तकालय आदि के संसाधनों को एक्सेस करना,
* तथा इलेक्ट्रानिक रूप में उनका भ्रमण अर्थात् Visit  करना।
* मित्रों से बात करने के लिए जो हजारो मीलों दूर है।
* अपना होम पेज बनाना।
* किसी विषय पर दुनिया के लोगों का विचार जानना तथा अपने विचारों को उनके बीच साझा करना।
* हवाई यात्रा, रेल यात्रा, तथा होटल में स्थान सुरक्षित कराना।
* दुनियाभर के स्टॉक एक्स्चेंजो से शेयर की कीमत जानना।
* ऐसे समाचार पढ़ना जो आपको स्थानीय स्तर पर उपलब्ध नहीं है तथा उसे मँगाना बहुत अधिक महँगा है ,
उदाहरणार्थ – न्युयार्क टाइम्स समाचार पत्र जो यूनाइटेड स्टेटस में प्रकाशित होती है भारत के किसी
भी गाँव या शहर में बैठे – बैठे इन्टरनेट की माध्यम से पढ सकते है।
* नियम कानून को जानना।
* सरकारी विभागों के वेबसाईट पर जाकर उनकी कार्यप्रणाली को जानना।
* आवश्यक वस्तुओं का बाजार मूल्य को जानना।
* विडियो चैट करना।
* बीमारियों का इलाज खोजना व वैश्विक स्तर बीमारियों पर किये जा रहे खोज को जानना।
* शोध कार्य के लिये उपयोग करना।
1) ई – मेल भेजना और प्राप्त करना।
2)  Chatting करना ।
3) Blog बनाकर अपनी अभिव्यक्ति को अभिव्यक्त करना ।
4) Web Brousher  जैसे Yahoo, Google , Mozilla का उपयोग कर नई नई जानकारी प्राप्त करना ।
5) शासकीय एंव निजी  Web Site को visit  करना।
6) Voice Chatting  करना।
7) Movie , Picture को download और upload करना।
8) Internet  पर दुनिया भर के अखबार पढना ।
9) Google Earth के माध्यम से दुनिया के मन चाहे हिस्से को घर बैठे देखना।
10) E – greeting व  Internet से Free SMS भेजना ।
11)  Online Reservation and Sale Purchase करना ।
12)  facebook  पर अपने   बचपन के मित्रों को खोजना और उनके साथ अपनी भूली बिसरी यादों को ताजा करना।
13) Free Lancer जैसी साईट पर Register हो Online Global Clients तक 
अपनी काबिलियत को पहुँचाना और अपने Profession को Global Touch देना ।
14) Forum Site पर अपनी समस्याओं को रखना, अन्य लोंगो की समस्याओं का समाधान कर अपनी काबिलीयत को परखना।
15)  अपनी आमदनी को बढाने में  Internet का इस्तमाल करना।
वेब साक्षरता  को अधिक जानने के लिए नीचे प्रदर्शित लिंक पर क्लीक कीजिये
